एक निजी ट्रैवल्स की बस (private travel bus) राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur of Rajasthan) में अनियंत्रित होकर पलट गई। दरअसल, यह बस ग्वालियर से गुजरात (Gwalior to Gujarat) जा रही थी। हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते बस अनियंत्रित हो गई, हालांकि किसी तरह बस खाई में गिरने से तो बच गई, लेकिन पलटने की वजह से तीन लोगों की जान चली गई।
घटना नेशनल हाईवे-48 पर लेहणा घाटी के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बस में सवार 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसे में मृत दो लोगों की पहचान हो गई है। जबकि एक युवक की पहचान नहीं हो सकी। मृतकों में कल्याण सिंह निवासी भिंड और एक बच्ची निधि (6) की पहचान हुई है।
वहीं, हादसे में हिना पुत्री इसराज खान निवासी ग्वालियर, गुलिशा (30) पत्नी इसराज खान, निसार (6) पुत्र बहादुर निवासी ग्वालियर, निराली (11) पुत्री बहादुर, गल्लु सिंह (25) पुत्र हिम्मत सिंह निवासी भिंड, मनीषा (20) पत्नी गल्लूसिंह, दंशिका (6) पुत्री कल्याण सिंह निवासी छोटा रायपुर, सावित्री (58) पत्नी रामप्रसाद निवासी ग्वालियर।
अमित सोनी (39) पुत्र योग प्रसाद सोनी निवासी भिंड, गिरजा (30) पत्नी बहादुर सिंह निवासी धनोली, संजीव (18) पुत्र अरदास कुशवाह निवासी भिंड, मोहित (20) पुत्र राजकुमार कुशवाह निवासी भिंड गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज बिछीवाड़ा और डूंगरपुर के अस्पताल में जारी है।