बॉलीवुड (Bollywood) में एक्टिंग के धुरंधरों की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक कलाकार हैं जो हुनर और खूबसूरती में बाकी कलाकारों को मात देते हैं. किसी को एक्टिंग का बाप कहा जाता है तो किसी को हुस्न की मल्लिका. लेकिन कम लोग जानते हैं कि जो स्टार्स फैंस के दिलों पर राज करते हैं और हिंदी सिनेमा जगत पर अपना सिक्का चलाते हैं. वह स्टार्स बेहद कम पढ़े-लिखे हैं. या यूं कह लीजिए कि पढ़ाई में आपके फेवरेट स्टार्स फिसड्डी निकले हैं. जी हां, जिन सितारों के बारे में हम आपको बताएंगे उनमें से कोई 12वीं फेल है तो कोई हर क्लास में फेल हुआ है. तो चलिए जानते हैं आपके फेवरेट स्टार्स के पढ़ाई के बारे में.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
हिंदी सिनेमा जगत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल कैटरीना कैफ कभी स्कूल ही नहीं गई. जी हां, ये सुनकर आपको झटका लग सकता है मगर यही सच है. दरअसल, कैटरीना का बचपन अलग-अलग देशों में बीता है औरइस कारण वो स्कूल जा नहीं पाई. लेकिन उनकी मां ने घर पर ट्यूशन के जरिए कैटरीना को पढ़ाया और बाद में घर की स्थिति को देखते हुए कैटरीना ने मॉडलिंग में कदम रखा और फिर बॉलीवुड में आई.
काजोल(Kajol)
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल काजोल में एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने करियर के लिए अपने स्कूल को छोड़ दिया. जी हां, काजोल को जब पहली फिल्म मिली थीतब वो स्कूल में पढ़ती थी लेकिन करियर के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी. जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत काफी सुर्खियों में रहती हैं. कंगना के काफी चाहने वाले हैं लेकिन कम लोग जानते हैं कि कंगना 12वीं फेल हैं. दरअसल, कंगना 12वीं के एक सब्जेक्ट में फेल हो गई थीं और इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की.पढ़ाई अधूरी छोड़ने के बाद कंगना मॉडलिंग के लिए दिल्ली आ गई और मुंबई आकर एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई. भले ही कंगना की पढ़ाई अधूरी है लेकिन आज कंगना करोड़ों दिलों पर राज करती हैं.
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)
खुद से बड़ी एक्ट्रेस को डेट करने वाले अर्जुन कपूर की पढ़ाई में खास रुचि नहीं रही. अर्जुन कपूर 12वीं फेल हैं और फेल होने के बाद अर्जुन नेदोबारा पढ़ाई नहीं की. अब अर्जुन कपूर बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अर्जुन कपूर को कई फिल्मों में देखा जा चुका है.
श्रीदेवी(Sridevi)
एक जमाने में बॉलीवुड पर राज करने वाली दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की भी स्कूली शिक्षा अधूरी रही. श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी और इस कारण उनकी शिक्षा अधूरी रह गई.हालांकि, श्रीदेवी ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया और कई सुपरहिट फिल्में दी. श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया. बाथटब में डूबने से एक्ट्रेस की मौत हो गई थी.
अक्षय कुमार(Akshay Kumar)
बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से अक्षय कुमार एक्टिंग के बाप कहे जाते हैं. लेकिन अक्षय कुमार पढ़ाई में कमजोर रहे हैं और 10वीं पास है. इस बारे में अक्षय ने खुद खुलासा किया था कि,वो एक एक क्लास में कई बार फेल हुए हैं. खैर जो भी हो अब तो अक्षय कुमार बॉलीवुड में अपने टैलेंट के दम पर राज कर रहे हैं.
आमिर खान (Aamir Khan)
बॉलीवुड में मिस्टर पर्फेक्निस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने भले ही ‘थ्री इडियट्स’ में इंजीनियर का किरदार निभाया था. लेकिन असल जिंदगी में आमिर 12वीं पास हैं.एक्टर ने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर थियेटर में जाने का फैसला किया था और आज आमिर बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में शामिल हैं. आमिर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करती हैं.