Breaking News

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 2813 नए मामले, एक ही दिन में संक्रमण से सात की मौत

उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगातार Corona के मामले में इजाफा देखा जा रहा है और राज्य में संक्रमण (Infection) से मरीजों की मौत जारी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के कुल 2813 मामले सामने आए और इस दौरान सात मरीजों की मौत भी संक्रमण के कारण हुई है. वहीं राज्य में 3042 मरीज ठीक हुए हैं और राज्य में नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 30927 पहुंच गई है. फिलहाल दिक्कत की बात ये है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से रोज मौत हो रही है. वहीं राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और यहां पर मौतों का आंकड़ा भी ज्यादा है.

जानकारी के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को दून में सबसे ज्यादा 978 लोग पॉजिटिव पाए गए. जबकि अल्मोड़ा में 170, बागेश्वर में 87, चमोली में 67, चम्पावत में 74, हरिद्वार में 422, नैनीताल में 257, पौड़ी में 203, पिथौरागढ़ में 96, रुद्रप्रयाग में 113, टिहरी में 49, उधमसिंह नगर में 194 और उत्तरकाशी में 103 मामले मिले हैं. वहीं राज्य भर में संक्रमण की दर अब 9.41 प्रतिशत तक पहुंच गई है. जबकि जबकि, रिकवरी रेट 52.98 फीसदी है.

24 घंटे में सात लोगों की मौत

राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की मौतों का सिलसिला जारी है और शुक्रवार को सात संक्रमितों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश एम्स, सुभारती अस्पताल देहरादून में एक-एक, श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में तीन और बीसी जोशी अस्पताल नैनीताल में दो की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.

राजधानी देहरादून में कोरोना के 978 नए मामले दर्ज

फिलहाल राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. देहरादून जिले में 24 घंटे में कोरोना के 978 नए मामले सामने आए और इस दौरान पांच संक्रमितों की मौत भी संक्रमण के कारण हुई है. जिले में शुक्रवार को 9,112 लोगों की कोरोना जांच की गई और इसमें से 7928 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल जिले में नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस 14760 हो गए हैं. वहीं देहरादून में कोरोना से संक्रमित 43 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.

कोरोना को देखते हुए चुनावी रैलियों पर रोक

राज्य में कोरोना के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर रोक लगा रखी है. वहीं 31 जनवरी को चुनाव आयोग की एक बार फिर बैठक होगी. जिसमें प्रतिबंध को लेकर फैसला किया जाएगा. असल में राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि इनकी रफ्तार कम है. लेकिन दिक्कत वाली बात ये है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है.