मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 3 दिन तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 7 से 9 सितंबर के बीच उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका है. वहीं दक्षिण भारत के तीन राज्यों कर्नाटक (Karnataka), केरल (Kerala) और तमिलनाडु (Tamilnadu) में भी तीन दिन तक भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.
विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून के रिवाइवल (Revival) की वजह से इन राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. 6 और 7 सितंबर के लिए जारी अलर्ट के मुताबिक दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में निम्न दबाव वाले क्षेत्र में भारी भारी बारिश होने की संभावना है जताई गई.
IMD के मुताबिक 7 से 9 सितंबर के बीच उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका है.
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान जताया
है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में साइक्लोन सर्कुलेशन की बनने की वजह से उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है.इसी तरह मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबित आज 6 सितंबर की शाम तक आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है.