बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक्टर अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर की मां की तबीयत अचानक खराब हो गई है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अरुणा को मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल(hiranandani hospital) के
आईसीयू(ICU) में भर्ती कराया गया हैं। इस वक्त उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मां की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही अक्षय कुमार अपनी शूटिंग छोड़कर लंदन से भारत वापस आ गए हैं.
बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ब्रिटेन(Britain) में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिन्ड्रेला’ (Cinderella) की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म के निर्माता वासु भगनानी(vasu bhagnani) और निर्देशक रणजीत
एम. तिवारी(ranjeet M tiwari) हैं. आने से पहले अक्षय कुमार ने अपने निर्माताओं से कहा है कि वे उन सीन्स की शूटिंग जारी रखें जिसमें उनकी जरूरत नहीं है।
बीते दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन(London) रवाना हुए थे, लेकिन ऐसे ही उन्हें अपनी मां की बिगड़ी तबियत के बारे में मालूम हुआ वो शूटिंग बीच में ही छोड़कर सोमवार की सुबह उनके पास लौट आए। अक्षय
अपनी मां के बेहद करीब हैं और उसकी तबीयत खराब होने पर वह उससे दूर नहीं रह सकते थे, इसलिए उन्होंने अचानक निर्णय लेकर भारत वापस आकर मां के साथ रहने का फैसला किया।
वहीं मदर्स डे के मौके पर अक्षय कुमार ने मां के साथ एक सेल्फी शेयर की थी। सेल्फी में अक्षय ने मां को गले लगाया
हुआ था और कैप्शन में लिखा- मां वर्गा कोई नी। बता दें कि अरुणा भाटिया फिल्म प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने हॉलीडे, नाम सबनम और रुस्त जैसी कई हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
बात करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो उनकी हालही में फिल्म बेलबॉटम(bell bottom) रिलीज हुई है. कोरोना काल के बाद ये ऐसी पहली फिल्म है जो ओटीटी(OTT) प्लेटफार्म की बजाय सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दर्शकों से इस फिल्म का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसके अलावा अक्षय फिल्म सूर्यवंशी, ‘पृथ्वीराज’ ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey),
‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re), ‘राम सेतु’ (Ram Setu) और ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. खिलाड़ी कुमार एक साल में कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं.