सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. किसी वीडियो को देखकर आप खुशी से झूम उठते हैं तो किसी को देखकर आपके आंखें नम हो जाती हैं. इस बार दिल्ली के एक 80 वर्षीय बुर्जुग का वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद आंखें भर आती हैं. बुर्जुग का वीडियो वायरल होते ही देश भर से लोग उनकी मदद के लिए आगे आए. भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी बुर्जुग की मदद करना चाहते हैं.
इनके गुरु को नमन क्या है वायरल वीडियो में वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग रोते हुए नजर आ रहे हैं. 80 साल के बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के मालवीय नगर में एक ढाबा चलाते हैं. इस ढाबे का नाम है ‘बाबा का ढाबा’. कोरोना महामारी के बीच बुजुर्ग के ढाबे में कोई भी खाना खाने नहीं आता. यूट्यूबर गौरव वासन ने ढाबे पर बुजुर्ग का वीडियो रिकॉर्ड जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. ट्विटर पर भी #babakadhaba का ट्रेंड हो रहा है.
https://www.instagram.com/tv/CGElSTFHkF1/?utm_source=ig_embed