हमारे बड़े बुजुर्गों ने कई ऐसे काम बताए हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए क्योंकि उनसे हमे कभी कभी बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। कभी कभी कुछ ऐसे काम करने से बिगड़े हुए काम भी पूरे हो जाते हैं।
इस प्रकार के कामों को शकुन कहा जाता है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी काम हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से बनते काम भी बिगड़ जाते हैं।
ऐसा माना जाता है जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं वहां पर नेगेटिव एनर्जी जल्दी से हावी हो जाती है। ऐसे में माना जाता है उनके बिस्तर के सिरहाने के पास लोहे की कोई चीज रखने से नेगेटिव एनर्जी नहीं आती है। लेकिन अगर किसी के घर में जंग लगी लोहे की चीजें अपशकुन (Bad Omen) माना जाता है।
मान्यता है कि जिन घरों में नल से लगातार पानी टपकता रहता है, वहां धन का नुकसान होता रहता है। इसके साथ ही सुबह-सुबह बाथरूम में खाली बाल्टी देखना भी अपशकुन होता है। खाली बाल्टी देखने से आर्थिक परेशानियां होती हैं। इसलिए हमेशा बाथरूम में बाल्टी को भरकर ही रखना चाहिए जिससे इन नुकसानों से बचा जा सके।
हिन्दू धर्म में झाडू को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है। झाडू पर पैर रखना और सूरज ढलने के बाद घर पर झाडू लगाना बेहद अशुभ (Bad Omen) माना जाता है। झाडू को किसी खुले स्थान पर नहीं रखना चाहिए। झाड़ू को हमेशा किसी कोने में छिपाकर ही रखना चाहिए। जिससे उस पर न तो किसी की दृष्टि पड़े और अनजाने में भी पैर न पड़ जाएं।
शीशे या कांच की चीजों का टूटना वास्तु शास्त्र में बेहद अपशकुन (Bad Omen) माना जाता है। टूटे हुए आइने में कभी भी देखकर घर से नहीं निकलना चाहिए। साथ ही एक साल से छोटे बच्चों को आईना देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है। घर के कोनो में कांच के टूटे हुए टुकड़ों को इकठ्ठा नहीं रखना भी अशुभ माना जाता है।
कुत्तों और बिल्लियों का रोना या फिर आपस में झगड़ा करना अशुभ माना जाता है। यदि घर के आसपास कुत्तों या बिल्ली रोते हुए दिखते हैं तो उसे किसी अप्रिय घटना की तरफ इशारा करता है।