मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर एक भीषण दुर्घटना हुई है. खोपोली के पास बोर घाट में हुई इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग जख्मी हो गए हैं. आज (18 अक्टूबर, सोमवार) सुबह साढ़े पांच बजे यह दुर्घटना हुई है. पुणे से मुंबई की ओर जाने वाली लेन पर मुर्गे-मुर्गियों को ले जाने वाले टेम्पो ने आगे चल रहे टेम्पो को धक्का मारा. इसके बाद एक-दो नहीं बल्कि छह गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं. इनमें दो टेम्पो, दो कार, प्राइवेट बस और ट्रेलर हैं. मुर्गे-मुर्गियां ले जाने वाले टेम्पो और ट्रेलर के बीच स्विफ्ट कार तो बिलकुल चकनाचूर हो गई. इस दुर्घटना की वजह से कुछ देर तक ट्रैफिक जाम हो गया. अब ट्रैफिक शुरू है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
इस दुर्घटना में स्विफ्ट कार में दो लोग फंसे हुए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उन दोनों की ही मौत हो गई. कार से उस दोनों के शव उतारे गए. आगे की प्रक्रिया के लिए उन्हें खोपोली नगरपालिका अस्पताल भेजा गया. टेम्पो में भी एक सवार की मौत हो गई. इस दुर्घटना की वजह से मुंबई की ओर जाने वाली लेन में कुछ देर तक ट्रैफिक रूक गया था. डेल्टा फोर्स, आईआरबी, देवदूत, महामार्ग पुलिस, खोपोली पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य को अंजाम दिया गया.
तेजी से आती बाइक डिवाइडर से टकराई, 2 की मौत
एक इसी तरह की भीषण दुर्घटना पुणे के पास ही पिंपरी-चिंचवड में हुई. पुराने मुंबई-पुणे महामार्ग पर पुणे से मुंबई जाते हुए आकुर्डी के पास तेज रफ़्तार से बाइक अचानक डिवाइडर से टकराई. इससे बाइक पर सवार आर्यन परमार और श्वेता गजबे की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आकुर्डी इलाके के पास बाइक पर एक युवक और युवती सवार थे. यह बाइक काफी स्पीड से जा रही थी. स्पीड की वजह से युवक का बैलेंस गड़बड़ाया और बाइक सीधे डिवाइडर पर टकरा कर हवा में उछल गई. दोनों की मौत हो गई. यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई.