राजस्थान में एक बार फिर खनन माफियाओं की दबंगाई देखने को मिली है। अबकी बार भरतपुर की बीजेपी सांसद रंजीता कोली (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) पर फिर से खनन माफिया (Mining mafia) ने जानलेवा हमला किया है। हमले में सांसद बाल-बाल बची हैं। हमलावरों ने उनकी गांड़ी में तोडफोड़ कर दी। बीजेपी सांसद रंजीता कोली (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई।आपको बता दें कि राजस्थान के भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली पर फिर से खनन माफियाओं ने हमला किया है। कोली ने किसी तरह खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। कोली पर खनन माफियाओं द्वारा यह चौथा हमला है।
जानकारी के मुताबिक गत दिवस यानि रविवार रात दिल्ली से लौटते वक्त रंजीता कोली ने कामां इलाके में बॉर्डर पर 150 ट्रकों को देखा जो ओवरलोडेड थे, जिसके बाद कोली ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो जबाव में उन्होंने पत्थरबाजी कर दी। कोली ने कहा कि मैंने देखा कि लगभग 150 ट्रक ओवरलोडेड थे। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे भाग गए। उन्हें लगा कि मैं कार में हूं और उन्होंने पथराव कर मेरी कार तोड़ दी। मेरी हत्या हो सकती थी, यह मुझ पर हमला है लेकिन मैं नहीं डरूंगी।
सांसद पर हुए इस हमले को लेकर एएसपी आरएस कविया ने कहा कि सांसद ने हमें मामले की जानकारी दी है। सांसद रंजीता कोली ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मौके पर ही धरने पर बैठने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हमले की सूचना के दो घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची।
इसी बीच भरतपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन उस जगह पहुंचे जहां भाजपा सांसद अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठी थीं। रंजन ने कहा, ‘उन्होंने ओवरलोड ट्रकों पर पथराव करने का आरोप लगाया है। वह धरने पर थीं, हमने उनसे शिकायत देने को कहा और वह मान गईं। उनका आरोप है कि उन्हें आसपास की चौकियों से तत्काल रेस्पॉन्स नहीं मिला, जिसे सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है।’