Breaking News

बंगाल में हिंसा पर बोलीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर, ‘पश्चिम बंगाल में ताड़का की सरकार, अब बनना ही होगा राम’

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत के बाद राज्य में हिंसा की (Violence in West Bengal) खबरों के बीच मध्यप्रदेश के भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर (MP Pragya Thakur) ने पश्चिम बंगाल सरकार और नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर विवादित टिप्पणी की है. प्रज्ञा ठाकुर ने पश्चिम बंगाल को मुमताज का लोकतंत्र बताते हुए हिंदुओं के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या, बलात्कार की घटनाओं पर पर नाराजगी जाहिर की है.

प्रज्ञा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुमताज लोकतंत्र, हिंदुओं, बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या, बलात्कार हे कलंकिनी..बस्स. उन्होंने आगे कहा कि अब टिट फॉर टैट करना ही होगा यानी जैसे को तैसा. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अब राष्ट्रपति शासन और NRC बस यही उपाय हैं. यही नहीं प्रज्ञा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ताड़का तक कह ढाला. प्रज्ञा ने लिखा कि संतो और वीरों की भूमि पर ताड़का का शासन हो गया. अब तो “राम” बनना ही होगा.