बिकरू कांड के बाद यूपी एसटीएफ मुठभेड़ में विकास और उसके पांच साथियों को मौत की नींद सुला चुकी है। जिसके बाद मुंबई से पकड़े गए विकास के साथी गुड्डन को एनकाउंटर का डर सताने लगा है। इसलिए उसने मुंबई से कार य ट्रेन नहीं फ्लाइट से कानपुर जाने की मांग की। कानपुर पुलिस ने मुंबई की ठाणे कोर्ट से गुड्डन और उसके ड्राइवर सोनू को ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है। गुड्डन और उसके ड्राइवर सोनू को फ्लाइट से कानपुर लाया जा रहा है। चौबेपुर के बिकरू गांव में हुए कांड में विकास दुबे का साथी जिला पंचायत सदस्य अरविंद त्रिवेदी उर्फ गुड्डन भी शामिल था।
मुंबई एटीएस की पूछताछ में गुड्डन कई खुलासे किए हैं। इसी आधार पर उसको जेल भेजा गया। बिकरू गांव कांड में दोनों को पुलिस ने आरोपी बनाया है। वारदात के बाद पुलिस ने 21 नामजद समेत 80 अज्ञात बदमाशों पर चौबेपुर थाने में केस दर्ज किया था। अब तक विकास दुबे समेत छह बदमाश मारे जा चुके हैं। एक दर्जन आरोपी जेल भेजे गए हैं। पुलिस ने जब विकास के गैंग का चार्ज बनाया तो कानपुर देहात के जगनपुर से जिला पंचायत सदस्य गुड्डन त्रिवेदी का भी नाम सामने आया। पुलिस ने धरपकड़ शुरू की तो पता चला कि वो और उसका ड्राइवर सुशील कुमार तिवारी उर्फ सोनू फरार है।
इन दोनों के खिलाफ नामजद एफआईआर नहीं थी और न ही कोई पुराना केस है। फिर भी पुलिस ने विकास के गैंग का साथी बता वांछित अपराधियों की सूची में इनको डाला। यूपी पुलिस की सूचना पर मुंबई एटीएस ने शनिवार को ठाणे से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई एटीएस के सूत्रों के मुताबिक गुड्डन ने पूछताछ में बिकरू गांव में हुई वारदात में शामिल होने की बात कबूली है। इसी आधार पर एटीएस ने जेल भेजा था।
घर पर फोन रखकर पहुंचा था बिकरू
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विकास और उसके गैंग को गुड्डन ही असलहा उपलब्ध करवाता था। बिकरू कांड में भी उसने असलहा दिए। वारदात के बाद से ये फरार था। जब पुलिस ने इसके मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाली तो लोकेशन रूरा में मिली। वहीं पर फोन भी बंद हुआ। पुलिस के मुताबिक इससे ये पुष्टि नहीं हो सकी है कि वारदात के वक्त वह बिकरू में ही था। पुलिस अफसरों को आशंका है कि शातिर गुड्डन फोन घर पर रखकर बिकरू आया। वारदात के बाद फरार हो गया। इन सब मामलों की पुलिस उससे पूछताछ करेगी।
कानपुर पुलिस की टीम रविवार को मुंबई के लिए रवाना हुई थी। सोमवार को टीम ने पहुंचकर दोनों को रिमांड पर ले लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को पुलिस की टीम दोनों को फ्लाइट से लेकर आएगी। कानपुर आकर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिर रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।