मालदा के बामनगोला की घटना के लिए बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) पर हमला बोला है। उन्होंने दो महिलाओं की बदसलूकी के मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए सीएम की आलोचना की है। बीजेपी नेता आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन (Police Station) के पाकुआ हाट इलाके में महिलाओं को नग्न कर बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मालवीय का दावा है कि यह खौफनाक घटना 19 जुलाई की सुबह की है। जिन महिलाओं को भीड़ ने पीटा, वह दलित समुदाय की है। अमित मालवीय ने लिखा है कि इस घटना से ममता बनर्जी का दिल ‘टूट’ जाना चाहिए था। वह केवल आक्रोश जताने के बजाय कार्रवाई कर सकती थीं, क्योंकि वह बंगाल की गृह मंत्री भी हैं। सीएम ममता बनर्जी ने इस घटना की निंदा भी नहीं की है।
बताया जाता है कि पीड़ित दोनों महिलाएं 19 जुलाई को स्थानीय हाट गई थीं। इस दौरान हाट की अन्य महिलाओं ने उस पर चोरी का इलजाम लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते बाजार में मौजूद अन्य महिलाएं उग्र हो गईं और चप्पलों से दोनों को पीटना शुरू कर दिया। उन्मादी भीड़ ने दोनों के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। उन्होंने महिलाओं को भीड़ बचाने की कोशिश नहीं की। बाद में पुलिस ने इस घटना में संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली।