मथुरा में प्रदर्शन कर रही रालोद कार्यकर्ता तारा चंद गोस्वामी ने महिला स्वरूप लिया और कहा कि मोदी जी चाहते हैं हम लोग चुप हो जाए जैसे महिलाएं शांत रहती हैं, इसीलिए आज हमने यहां रूप धारण कर लिया है। वहीं रालोद कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से जनपद में रालोद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है वह निंदनीय है। वहीं बढ़ती महंगाई को देखते हुए राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार की निंदा की और उनके खिलाफ नारे लगाए।
रालोद कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। रालोद कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सरकार झूठी फरेबी है हर गलत काम सरकार में हो रहा है, जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं, सब्जियों के दाम, कारों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, उस हिसाब से आम जनता के लिए जी पाना नामुमकिन है। वहीं जनपद में यह सरकार आरएलडी पदाधिकारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्होंने जेल भेजने का कार्य कर रही है ।