Breaking News

चार राज्यों में बीजेपी सरकार के आसार, पंजाब में मान की बल्ले-बल्ले

उत्तरप्रदेश(UP) में एक बार फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बनती नजर आ रही है, शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े 202 सीटों को हासिल करती नजर आ रही है, वहीं सपा करीब 80 पर बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस के लिए दहाई का आंकड़ा भी छू पाना असंभव लग रहा है, वहीं एक समय सूबे की राजनीति में प्रमुख चेहरा रही बसपा अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है। बसपा भी दहाई के आंकड़े से दूर है।

पंजाब में भी चन्नी सरकार की नैय्या डूबती नजर आ रही है, पंजाब में इस बार झाड़ू (AAP) का जादू चलता दिखाई दे रहा है। शिरोमणि अकाली दल की भी पंजाब में हालत खराब दिखाई दे रही है, वहीं बीजेपी पंजाब में दहाई का अंक भी छूती नजर नहीं आ रही है।

गोवा (Goa) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) मतगणना (Coutnting) शुरू हो चुकी है। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) को उम्मीद है कि इस बार उसके पक्ष में स्पष्ट जनादेश मिलेगा। गोवा में दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई छोटे और क्षेत्रीय संगठनों की मौजूदगी के कारण विधानसभा की 40 सीटों के लिए 302 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिसमें बहुकोणीय मुकाबला देखा गया।
गोवा में 40 में से 17 सीटों के रुझान आए

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना जारी है। यहां अब तक 40 में से 17 सीटों के रुझान आ चुके हैं। यहां बीजेपी 8, कांग्रेस 4, टीएमसी 1 और अन्य 4 सीटों पर आगे है। भाजपा नेता और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पीछे चल रहे हैं।