केरल पुलिस ने कोच्चि में एक 25 साल की मॉडल के साथ कथित गैंगरेप के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसी मामले में एक महिला सहित तीन और लोगों की तलाश कर रही है. कोच्चि के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक पॉर्न बनाने वाले गिरोह का हिस्सा है, जिसके जरिए वीडियो कई एडल्ट साइट को बेची जाती हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम सलीम कुमार है और उसके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं.
इंफोपार्क पुलिस ने यह केस दर्ज कर लिया है और वह अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि एक महिला के खिलाफ भी अपराध को बढ़ावा देने और साजिश के आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, मलप्पुरम की रहने वाली मॉडल 28 नवंबर को यहां तीन दिन के फोटो शूट के लिए आई थी. उसने अपनी शिकायत में कहा है कि वह अलप्पुझा के रहने वाले सलीम कुमार को पहले से जानती थी.
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपियों ने एक दिसंबर से 3 दिसंबर तक उसके साथ रेप किया. आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया और पीड़िता को ब्लैकमेल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया. उन्होंने इस वीडियो को लीक करने की धमकी देकर उसका फिर से बलात्कार किया.
‘आपत्तिजनक’ फोटो शूट से किया था इनकार
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ही महिला के रहने के लिए लॉज का प्रबंध किया था. शिकायत के मुताबिक, “शूट के दूसरे दिन के बाद आरोपियों ने ‘आपत्तिजनक’ फोटो और वीडियो शूटिंग के लिए इनकार करने पर उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने उसके साथ ब्लैकमेल किया कि वे उसकी तस्वीरों और वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर देंगे और उसे तभी जाने देंगे जब वो यह वादा करे कि पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाएगी.”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमें आशंका है कि इस तरह कई लड़कियों को जाल में फंसाकर उसके साथ ब्लैकमेल किया जाता होगा. हमने लॉज से कुछ वीडियो बरामद किया है, जहां उसके साथ यह घटना हुई.” पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि इंफोपार्क पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी के द्वारा कई भद्दे सवाल पूछे गए. इस पर अधिकारी ने कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी.