बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बेखौफ बदमाश लगातार पटना में तांडव मचा रहे हैं. बिहार के जाने-माने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं है कि अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दे डाला. रविवार को स्कूल संचालक अजीत कुमार (50 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई

एक और हत्या के बाद राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पटना सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के रहने वाले और लेखनगर में स्कूल चलाने वाले अजीत कुमार की रविवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने स्कूटी पर सवार होकर जा रहे संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. यह घटना डीएवी पब्लिक स्कूल के पास हुई है, जब अजीत कुमार लेखानगर से अपने घर मुस्तफापुर लौट रहे थे. तभी घटना को अंजाम दिया गया.