Breaking News

टाटा पंच के सेगमेंट में आ रही है Renault की कॉम्पैक्ट SUV कार, जानिए इसकी खूबियां

Renault कंपनी एक खास कॉम्पैक्ट साइज की एसयूवी कार को पेश करने जा रही है, जिसका नाम Austral होगा. यह नाम लैटिन भाषा से लिया गया है. इसका अर्थ दक्षिणी है. इसका उत्पादान पालेनसिया फैक्ट्री में किया जाएगा. फ्रेंच कार मेक ने टीजर जारी करते हुए इस नए मॉडल के बारे में बताया है. टीजर नोट में कहा गया है कि यह नया मॉडल रेनॉ को सी सेगमेंट में ताकत प्रदान करेगा. यह Arkana और न्यू Megane E-TECH Electric मॉडल्स के साथ दस्तक देने जा रही है.

Renault Austral SUV पहले यूरोपियन मार्केट में दस्तक देगी, उसके बाद यह दूसरे देशों में लॉन्च होगी. हालांकि यह भारत में कब लॉन्च होगा, उसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि रेनो की भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कोई कार मौजूद नहीं है.

ऑस्ट्रल का नाम लैटिन शब्द australis से लिया गया है. कंपनी Austral नाम से नई कॉम्पैक्ट एसयूवी तैयार कर रही है. फीचर्स की बात करें तो इस कार में ईको ड्राइविंग मोड और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलेगी. साथ ही यह 4.51 मीटर की कार होगी. इस कार में पांच लोगों के लिए बेहतर स्पेस और आरामदायक सीट मौजूद होंगी.

Austral SUV के संभावित फीचर्स

रेनो ने अभी तक कार के इंजन, फीचर्स और अन्य खूबियों पर से पर्दा नहीं उठाया है. हालांकि कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह अपकमिंग एसयूवी कार Alliance के CMF platform पर आधारित है. इस प्लेटफॉर्म पर Nissan Qashqai SUV कार को तैयार किया गया है. Austral SUV के लिए नया 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन तैयार किया जा रहा है. यह इंजन 140 एचपी पावर जनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें हाइब्रिड का भी ऑप्शन मिल सकता है.

Austral SUV अगले साल होगी लॉन्च

Austral SUV को साल 2022 के दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है. लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. Austral SUV अगर भारत में लॉन्च होती है, तो उसका मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच के साथ होगा. टाटा पंच को बीते महीने पेश किया गया है.

टाटा पंच की खूबियों की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर का रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन दिया है, जो 85 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल सिस्टम और फाइव स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी मौजूद है. यह इंजन डायनाप्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे ईंधन की खपत कम होती है.