Breaking News

अक्षय तृतीया पर पूजा में ये समान रखने से मिलते है बेहद फायदे , जानिए क्या है ये चीजे

इस साल अक्षय तृतीया 14 मई 2021 को है इस दिनको सबसे अच्छा  दिन माना जाता है इस दिन लक्ष्मी  की  पूजा की जाती है इस पूजा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है  तो आइये जानते  इस दिन करने वाले उपाय के बारे में

 

मिटटी का दीपक – मिटटी का दीपक सोने  की तरह होता है  सोना नहीं खरीदने की जगह मिटटी का कोई भी दीपक  इस दिन घर में बेहद लाभदाय होता है

रुई – इस दिन 10  रुपये  की  रुई  भी रखनी चाहिए।

मौसमी फल – इस तृतीया  के मुहर्त पर मौसम के रसीले फल रखने से फायदे होते है ।

 

पीली सरसो –  मुट्ठी भर पीली सरसो  रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

नमक – इस तृतीया  पर सेंधा नमक घर में रखना अच्छा होता है लेकिन इस नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।