नवादा जिले से दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं. नवादा के नवीन नगर की पूरी घटना बताई जा रही है. मृतक अतौआ गांव का रहने वाला है. मृतक की पहचान बीरेश सिंह पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें भी गठित की है. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
स्थानीय लोगों की घटना से आक्रोश है. उनका कहना है कि इलाके में अपराध बढ़ रहा है, इसपर लगाम लगाने की जरूरत है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.