उत्तर प्रदेश में इस समय ठंड की मार अपने चरम पर है। घने कोहरे और ठंडी हवाओं ने बच्चों और बुजुर्गों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लखनऊ से लेकर सीतापुर तक, दिनभर धुंध और कोहरे में लिपटे आसमान के कारण, स्कूलों की घंटियां गूंजने से पहले ही ठंडी हवाओं ने बच्चों के कदमों को रोक दिया है। इस कठोर सर्दी के मद्देनजर, बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में 17 जनवरी तक अवकाश बढ़ा दिया है।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि 16 और 17 जनवरी को भी शीतकालीन अवकाश रहेगा, जो मौसम विभाग के शीतलहर के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय है। यह छुट्टी सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में लागू होगी।
इसके पहले, 14 जनवरी तक सर्दी के कारण स्कूलों में छुट्टियां दी गई थीं, और 15 जनवरी से स्कूलों में पढ़ाई फिर से शुरू हो गई थी। मगर, लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने अतिरिक्त दो दिनों की छुट्टी घोषित कर दी है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए यह निर्देश दिया है।