Breaking News

नगर निगम चुनाव के लिए शुरू हुई वोटिंग

पंजाब में नगर निगम के साथ राज्य की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 4 बजे तक चलेगी। इसमें लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला व फगवाड़ा शामिल है, जिसके तुरंत बाद काऊंटिग शुरू हो जाएगी जिसके चलते देर शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि पंजाब के 5 बड़े शहरों की नगर निगमों में किस पार्टी के मेयर बनेंगे। वहीं दिसंबर के महीने में कंपकंपाती ठंड के बावजूद वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए करतारों  में खड़े हुए है। पंजाब के 5 शहरों में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला शनिवार को ही होगा। वहीं 44 म्यूनिसिपल कौंसिल व नगर पंचायत के लिए भी वोटिंग होगी जिनके 398 वार्डों में चुनाव होने जा रहे है, इनमें कई जगह उपचुनाव भी शामिल है।

Live Update-
जालंधर के वार्ड नंबर 26 में हंगामा 

शहर के प्रताप बाग के वार्ड नंबर 26 में उस समय हंगामा हो गया जब पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर बाहर निकाल।

अमृतसर में वोटिंग मशीन खराब 
अमृतसर के खजाना गेट स्थित परसराम दव पब्लिक स्कूल में पोलिंग मशीन नहीं चली। मशीन का अगर कोई बटन प्रेस कर रहा था तो वह इनवेलिड आ रहा था।

वार्डों की संख्या
लुधियाना-95
जालंधर-85
अमृतसर-85
पटियाला-60
फगवाड़ा-50