Breaking News

Uttarakhand: आग में अब तक 1 हजार हेक्टेयर से अधिक जंगल राख, 5 की मौत

उत्तराखंड (Uttarakhand)  के जंगलों (forest) में आग (fire) की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अल्मोड़ा और बागेश्वर (Almora and Bageshwar) सहित कई जिलों में जंगल जल रहे हैं. इसी कड़ी में अल्मोड़ा जिले के जंगलों की आग धीरे-धीरे बेकाबू होती जा रही है. बताया जा रहा है कि दर्जन भर जंगलों में आग लगी हुई है. वहीं मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सभी जिलाधिकारियों को एक हफ्ते का नोटिस देकर जंगल की आग की नियमित निगरानी निर्देश जारी करने को कहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 1 नवंबर से अब तक उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की कुल 910 घटनाएं घटित हो चुकी हैं और करीब 1145 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है. बता दें कि बीते शनिवार को राज्य में हो रही जंगलों में आग की घटनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जंगलों की आग की चपेट में आने से अबतक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जंगलों से निकलने वाले धुएं के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

बीते गुरुवार की शाम को बाड़ाहाट रेंज के जंगलों में फैली आग रविवार तक नहीं बुझ पाई. इसके अलावा मुखेम रेंज के डांग, पोखरी गांव से लगे जंगल के साथ डुंडा रेंज के चामकोट व दिलसौड़ क्षेत्र में भी जंगल आग की चपेट में हैं. इसके अलावा धरासू रेंज में फेडी व सिलक्यारा से लगे जंगल भी धधकते नजर आए. वन विभाग के आकड़ों के मुताबिक वनाग्नि की चपेट में आकर उत्तरकाशी वन प्रभाग में 19.5 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो चुके हैं.