Breaking News

UP: मेरठ के एक चर्च में हो रहा था 500 लोगों का धर्मांतरण, हिंदू संगठनों का हंगामा, 15 हिरासत में

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में परतापुर क्षेत्र (Partapur area) के शंकरनगर (Shankarnagar) में 500 लोगों का धर्मांतरण (Religious Conversion 500 people) करा दिया गया। इसकी जानकारी होने के बाद हिंदू रक्षा दल (Hindu Raksha Dal), किसान मंच (Kisan Manch), हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। पांच आरोपी नामजद किए गए हैं।

इस मामले में 12 के खिलाफ अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी पिछले पांच साल से लोगों को पैसे और अन्य चीजों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। आरोपियों के बैंक खातों की जांच की जा रही है।

जानी थाना क्षेत्र के खेड़की मुजक्कीपुर निवासी विनीत ने परतापुर क्षेत्र के शंकर नगर में तीन मंजिला मकान का निर्माण कराया था। मकान के एक बड़े हॉल में मिनी चर्च बना रखा था। प्रत्येक रविवार को मानसिक बीमारियों के इलाज के लिए लोग आते थे।

आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा में इन लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जाता था। रविवार को शक होने पर हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी अंकुर शर्मा, भारतीय किसान मंच के क्षेत्रीय प्रभारी गौरव पाराशर, सर्वेश उपाध्याय व सचिन सिरोही मौके पर पहुंचे। मकान की दूसरी मंजिल पर हॉल में बने मिनी चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी।

वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जब पूछताछ की तो वहां अफरातफरी मच गई। इसके बाद वहां पहंुचे कार्यकर्ताओं ने धन का प्रलोभन देकर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी विनीत पास्टर, उसकी पत्नी पायल व मां गीता, जॉनी पास्टर और संगीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस दाैरान मौके से धार्मिक साहित्य, धर्मांतरण के फार्म और अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। करीब 500 लोगों के धर्मांतरण की बात सामने आ रही है।