Breaking News

UP Board Results 2020: यूपी बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के छात्रों के नतीजे, देखें टॉपर लिस्ट

कोरोना वायरस के संकट की वजह से लंबे समय से देशभर में लॉकडाउन था लेकिन लॉकडाउन में राहत के बाद भी कई चीजों को बंद किया रखा है। जिस वजह 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले बच्चों के नतीजों में काफी दे रही है लेकिन इसी बीच अब उत्तर प्रदेश में लंब इंतजार के बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड ने शनिवार दोपहर 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए। यूपी बोर्ड की दसवीं के टॉपर बागपत की रिया जैन रहीं, जिन्होंने 96.67% अंक हासिल किए। जबकि 12वीं के टॉपर भी बागपत से ही रहे। यहां से अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंक हासिल किए।

यूपी के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस साल उत्तर प्रदेश में छात्रों के नतीजे काफी अच्छे आए है। पिछले साल राज्य में 70.2% छात्र 12वीं कक्षा के पास हुए थे और 10वी कक्षा के 80.7% पास हुए थे लेकिन इस बार नतीजे काफी अच्छे है। इस साल यूपी बोर्ड में 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। उत्तर प्रदेश में 10वीं कक्षा में कुल 30,24,632 छात्र हैं। ये सभी छात्र यूपी बोर्ड की परिक्षा में बैठे थे। जिसमें से 83.31% प्रतिशत बच्चे पास हुए। दूसरी तरफ 12वीं कक्षा में कुल 25,86,440 छात्र हैं जो यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वीं के 74.63% छात्र पास हुए है।

10वीं टॉपर्स लिस्ट
1. रिया जैन, 96.67 प्रतिशत, बड़ौत
2. अभिमन्यु वर्मा, 95.83 प्रतिशत, बाराबंकी
3. योगेश, 95.33 प्रतिशत, बाराबंकी

12वीं टॉपर्स लिस्ट
1. अनुराग मलिक, 97 प्रतिशत, बड़ौत
2. प्रांजल सिंह, 96 प्रतिशत, प्रयागराज
3. उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 प्रतिशत, औरैय्या

इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
upmspresults.up.nic.in

टोल फ्री नंबर से जाने रिजल्ट
यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए नंबर भी जारी किया है। इस नंबर पर यूपी बोर्ड परिणाम 2020 के बारे में पता लगा सकते है। हेल्पलाइन नंबर– 1800-180-5310 और 1800-180-5312 हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों पर सुबह 8 से रात 8 बजे कभी भी फोन किया जा सकता है।