प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीकानेर (Bikaner) में आतंकवाद पर एक बार फिर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आतंकियों (Terrorists) ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर (Vermilion) उजाड़ दिया था. वो गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हमने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस पर खरे उतरे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने सेना को खुली छूट दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए.
उन्होंने कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया. जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं. मेरे प्यारे देशवासियों, ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है.
पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम एक तरफ सिंचाई की योजनाएं पूरी कर रहे हैं और नदियों को जोड़ने का काम भी कर रहे हैं, जिससे किसानों और राजस्थान की धरती को फायदा मिलेगा. राजस्थान की वीर धरती हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा कुछ नहीं होता. 22 तारीख को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मासूमों को मार डाला और मांग का सिंदूर उजाड़ दिया. वो हमला पहलगाम में हुआ था, लेकिन उसका दर्द पूरे देश ने महसूस किया. इसके बाद पूरे देश ने ठान लिया था कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है. हमारी सरकार ने सेना को खुली छूट दी, और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा.”
राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा है विकास|
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “रिफाइनरी का काम अब आखिरी चरण में है. इकॉनॉमिक कॉरिडोर जालौर, बीकानेर जैसे कई शहरों से होकर गुजर रहा है. दिल्ली और मुंबई से भी राजस्थान के कई शहर अब सीधे जुड़ रहे हैं. राजस्थान में ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ तेजी से आगे बढ़ रही है. इस योजना से अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं और इससे कमाई भी कर रहे हैं. बिजली से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास हुआ है और बिजली का बढ़ता उत्पादन राज्य को नई रफ्तार दे रहा है. राजस्थान महाराजा गंगा सिंह की धरती है. यहां के लोग पानी की अहमियत को अच्छे से जानते हैं.”