Breaking News

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने उठाया बड़ा कदम, समर्थकों को जारी किया संदेश

महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-योल ने राजधानी सियोल में अपने आवास के बाहर एकत्र समर्थकों के लिए एक बयान जारी किया है। राष्ट्रपति योल ने बयान में ‘देश विरोधी ताकतों के खिलाफ अंत तक लड़ने’ का आह्वान किया है। अपने आवास के बाहर एकत्र सैकड़ों समर्थकों को दिए संदेश में उन्होंने कहा कि वह ‘संप्रभुता का उल्लंघन करने वाली और देश को खतरे में डालने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।’ यून सुक-योल ने यह बयान ऐसे वक्त जारी किया है जब कानून प्रवर्तन अधिकारी उन्हें हिरासत में लेने की तैयारी में है।

दरअसल, योल ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए बीते साल तीन दिसंबर को देश में ‘मार्शल लॉ’ लगा दिया था, हालांकि यह ज्यादा देर प्रभावी नहीं रहा लेकिन इसके बाद देश में योल के खिलाफ माहौल बन गया और सांसद उनके खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही प्रारंभ करने की मांग करने लगे। फिलहाल, योल महाभियोग का सामना कर रहे हैं।