Breaking News

ट्रक अटैक के 24 घंटे के अंदर न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में मास शूटिंग, 11 घायल

अमेरिका (America) में एक बार फिर हमला हुआ है. न्यूयॉर्क (New York) के नाइट क्लब (nightclub) में मास शूटिंग (mass shooting) का मामला सामने आया है, जिसमें अब तक 11 लोगों के घायल होने की खबर है.

यह घटना न्यूयॉर्क के क्वीन्स शहर के अमाचूरी नाइट क्लब में हुई है. न्यू ऑर्लिन्स में तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को रौंद दिया था, जिसमें 15 घायल हुए हैं. इसके कुछ घंटे बाद लास वेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के ठीक बाहर टेस्ला के साइबरट्रक में ब्लास्ट हुआ था. इन घटनाओं के 24 घंटे के भीतर ही ये तीसरी घटना हुई है.