Breaking News

लास वेगास में साइबर ट्रक विस्फोट और न्यू ओर्लियंस हमले का आपस में संबंधः एलन मस्क

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने आरोप लगाया है कि अमेरिका (America) के लास वेगास (Las Vegas) में ट्रंप टावर के बाहर साइबर ट्रक (Cyber ​​Truck) में विस्फोट और न्यू ओर्लियंस (New Orleans) में हुए हमले का आपस में संबंध हो सकता है। दरअसल मस्क ने कहा है कि लास वेगास में फटने वाला साइबर ट्रक और न्यू ओर्लियंस शहर में भीड़ को जिस ट्रक ने रौंदा, वो दोनों एक ही कार रेंट वेबसाइट से किराए पर लिए गए थे।

दोनों घटनाओं को लेकर मस्क का सनसनीखेज दावा
मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘ऐसा लगता है कि यह आतंकी घटना है। दोनों साइबर ट्रक और आत्मघाती एफ-150 ट्रक रेंटल वेबसाइट Turo से ही किराए पर लिए गए थे। ऐसे में कहीं न कहीं दोनों का संबंध है।’ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि साइबर ट्रक में विस्फोट अपने आप नहीं हुआ बल्कि उसमें या तो आतिशबाजी की गई या फिर उसमें विस्फोटक लदा था। लास वेगास में हुए साइबर ट्रक धमाके में एक व्यक्ति की जान चली गई और सात अन्य घायल हुए हैं। वहीं न्यू ओर्लियंस शहर में नए साल का जश्न मना रही भीड़ को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई और 30 लोग घायल हैं।