Breaking News

पुंछ में अचानक पहुंची SIA की टीम, मचा हड़कंप!

पुंछ:  एसआईए (स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की एक टीम आज पुंछ पहुंची जहां टीम ने पुंछ पुलिस की मदद से नार्को टेररिज़्म (ड्रग्स और आतंकवाद के बीच संबंध) से जुड़े एक मामले में कुछ जगहों पर छापेमारी शुरू की। टीम कई स्थानों पर जांच की गई और सबूत जुटाए गए।

आप को बता दें कि आतंकी नेटवर्ट के खिलाफ टीम द्वारा कश्मीर व जम्मू के अलग-अलग इलाकों में छापे की जा रही है। इस छापेमारी के बाद बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।