रुड़की में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने एक गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले।.
मिली जानकारी के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को रुड़की के कलियर में रहमत साबरी गेस्ट हाउस में देह व्यापार की शिकायत मिली थी। इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने रविवार शाम को गेस्ट हाउस में छापेमारी की।