रुदौली विधानसभा से पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने बसपा के टिकट पर जिला मुख्यालय पर किया नामांकन . यह फैसला उन्होंने सपा द्वारा रुदौली से टिकट कटने के बाद लिया है रुश्दी के साथ उनके हजारों समर्थकों ने भी उनके फैसले का स्वागत करते हुए साईकिल से उतर कर हाथी की सवारी करनें का फैसला लिया है। रुदौली में सपा के तमाम पदाधिकारियों द्वारा लगातार इस्तीफा देने वालों की झड़ी लग रही है।
समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा रुदौली विधानसभा सीट से पूर्व घोषित प्रत्याशी अब्बास अली ज़ैदी का टिकट काटकर आनंदसेन यादव को रुदौली का उम्मीदवार बनाए जाने से आहत 25 वर्षों से पूरी निष्ठा के साथ सायकिल की सवारी कर रहे रुश्दी मियां ने मंगलवार की दोपहर सायकिल से उतरकर हाथी पर बैठने का फैसला लिया है । रुश्दी के नजदीकी पूर्व सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने बताया कि रुश्दी को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती ने रुदौली से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है और अब्बास अली जैदी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए सीधे लखनऊ से जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो चुके हैं।