Royal Enfield एक न्यू बाइक पर काम कर रही है, जिसका नाम Royal Enfield Super Meteor 650 है. इस बाइक्स को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुकी है, जिसमें अलग-अलग पार्ट्स की जानकारी और इंजन आदि की जानकारी सामने आ चुकी है. लेकिन अब इस बाइक की फोटो भी सामने आ चुकी है. इसलिए आज हम आपको इस अपकमिंग बाइक के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं.
लॉन्चिंग की बात करें तो इसकी ग्लोबल मार्केट में संभावित लॉन्चिंग इटली के मिलान में होने वाले 2022 EICMA शो के दौरान पेश किया जा सकता है. गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी Super Meteor 650 और Shotgun 650 को पेश किया जा सकता है. Shotgun 650 एक प्रोडक्शन वर्जन है और बीते साल कंपनी ने EICMA के दौरान इसका कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया था. इन दोनों मॉडल को भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है.
Royal Enfield Super Meteor 650 की फोटो आ चुकी हैं सामने
दोबारा Royal Enfield Super Meteor 650 पर आते हैं. इस मोटरसाइकिल की फोटो में बाइक की खूबियां सामने आ चुकी हैं. चेन्नई बेस्ड कंपनी का मकसद इस बाइक में प्रीमियम फीनिश देना है. इसके लिए कंपनी क्रोम का भी इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए और भी एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा.
Royal Enfield Super Meteor 650 में होंगी ये खूबियां
Royal Enfield Super Meteor 650 में गोलाकार हैंडलबार और ऊपर की तरफ उठा हुआ हैंडलबार का इस्तेमाल किया जा सकता है. फ्रंट मडगार्ड पर सिल्वर एलॉय फिनिश का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्विच पर सिल्वर फिनिश का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Royal Enfield Super Meteor 650 की सीट्स और लाइट्स
Royal Enfield Super Meteor 650 में स्प्लिट सीट सेटअप और एलईडी टेल लैंप का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें राउंड शेप टर्न सिग्नल का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एलईडी टेल लैंप दी गई है. इसमें ट्विन साइड रियर शॉकर दिए गए हैं. साथ ही इसमें डुअल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है. इसमें क्लच भी है.