India vs Bangladesh T20 WC Match: पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल और विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 64 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। केएल राहुल कई गेंदों पर बीट होते नजर आए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा खराब शॉट खेलते नजर आए। रोहित चौथे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। राहुल 32 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है, जबकि बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर है। भारत अगर ये मैच जीतता है तो वह टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा और सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगा। वहीं बांग्लादेश अगर जीतती है तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार बन जाएगी और भारत की टेंशन बढ़ जाएगी।