एडिलेड का मैदान हो और विराट कोहली क्रीज पर उतरकर छाए ना, ऐसा भला कैसे हो सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी यही देखने को मिला. यहां इनिंग का 16वां रन बनाते ही विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप में अब तक खेले 25 मैच की 23 पारियों में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने ये इनिंग बांग्लादेश के खिलाफ खेली.
विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले श्रीलंका के माहेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा. जयवर्धने ने साल 2007 से 2014 के बीच खेले T20 वर्ल्डकप के 31 मैच की 31 पारियों में 1016 रन बनाए थे. लेकिन, अब विराट कोहली उनसे आगे निकल चुके हैं.
विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी T20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने के करीब हैं. 37 मैच की 34 पारियों में उन्होंने भी 900 से ज्यादा रन बना लिए हैं. विराट कोहली, माहेला जयवर्धने और रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप के अंदर सर्वाधिक रन क्रिस गेल के भी नाम हैं. वो फिलहाल लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जबकि रोहित चौथे नंबर पर.