मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है, उसने रोहित शर्मा की अगुवाई में पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस बार भी टीम आईपीएल 2022 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा के साथ एक धाकड़ खिलाड़ी ओपनिंग करेगा. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में मैच बदलने का दम रखता है. पहले भी ये प्लेयर मुंबई के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा चुका है.
ये खिलाड़ी करेगा रोहित के साथ ओपनिंग
आईपीएल 2022 में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करेंगे. इसका खुलासा खुद रोहित शर्मा और कोच महेला जयवर्धने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है. ईशान किशन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पास लंबे छक्के लगाने की काबिलियत है. वह पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
संभाल चुके हैं पहले भी ओपनिंग की जिम्मेदारी
भारत के स्टार विकेटकीपर्स में शुमार ईशान किशन (Ishan Kishan) बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. ईशान किशन पहले भी ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह बिल्कुल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही गेंदों को हिट करते हैं और हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल (IPL) में उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से ओपनिंग करते हुए ढेरों रन कूटे हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड 2021 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनसे रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग कराई थी.
आईपीएल में दिखाया है दम
ईशान किशन बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं और वह क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. ईशान किशन कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. आईपीएल 2021 में इस खिलाड़ी ने शानदार खेल का नमूना पेश किया था. IPL 2021 में मुंबई (Mumbai) को IPL प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत की जरूरत थी, जिसमें ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 84 रन कूट डाले. ईशान किशन (Ishan Kishan) की इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे. ईशान किशन की इस विस्फोटक पारी को देखकर हर कोई हैरान रह गया था. मुंबई IPL प्लेऑफ में तो नहीं पहुंच पाई, लेकिन ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया.ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
भारतीय टीम के लिए किया कमाल
ईशान को साल 2018 में मुंबई ने 6.2 करोड़ में खरीदकर टीम में पहले भी शामिल किया था, मुंबई के लिए ईशान ने 41 मैच खेलकर 1133 रन बना चुके हैं. ईशान ओपनर के तौर पर भी टीम इंडिया की पसंद बन चुके हैं. टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल होना है. ऐसे में रोहित के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं. ईशान को टीम इंडिया के लिए लगातार खेलने का भी मौका मिल गया. ऋषभ पंत के लगातार खेलने के कारण उन्हें विकेटकीपिंग का मौका नहीं मिलता. इस बारे में किशन ने कहा है कि पंत के साथ उनकी प्रतिस्पर्धा नहीं है और दोनों अच्छे दोस्त हैं. किशन ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वे बेहतर खेल दिखाने का प्रयास करते हैं. उन्हें विकेटकीपिंग से प्यार है और जब भी मौका मिलता है तो उससे दूर नहीं भागते हैं.