Breaking News

Rare Disease: मासूम बच्ची को हुई ऐसी बीमारी की पत्थर जैसा हो गया शरीर, सब हुए हैरान

बच्चा होने वाला है ये खबर सुनते ही पूरे परिवार में एक खुशियों की बौछार सी छा जाती है. हर दिन एक त्यौहार की तरह लगता है, लेकिन अगर किसी को पता चलें कि बच्चे के इस तरह की बीमारी है, जिसका कोई इलाज ही नहीं है, तो ये खुशी और त्यौहार सब फीके हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन(Britain) में देखने को मिला है, जहां की एक छोटी 6 महीने की बच्ची लैक्सी को अजीबोगरीब बीमारी (Rare Disease) हो गयी है और अब उसका शरीर धीरे धीरे पत्थर जैसा होता जा रहा है.

31 जनवरी 2021 को हुआ जन्म

बच्ची का जन्म 31 जनवरी 2021 को ब्रिटेन में हुआ था. उसके माता पिता बच्ची के जन्म के बाद बेहद खुश थे. तब उनको बेटी की बीमारी का पता नहीं था. वो बच्ची बाकी बच्चों के तरह ही साधारण काम करती थी. इस बीमारी के बारे में माता पिता को तब शक हुआ जब उन्होंने बेटी का एक पैर बहुत टाइट लगा. तुरंत ही वो बच्ची को डॉक्टर के पास ले गये. डॉक्टर ने भरपूर जांच के बाद बताया कि बच्ची को Fibrodysplasia Ossificans Progressiva नाम की एक बीमारी है.

क्यों हुई बच्ची को ये बीमारी?

इस बीमारी की बात करें तो ये बीमारी Fibrodysplasia Ossificans Progressiva नाम की है, जो कि जेनेटिक बीमारी है. इस बीमारी में इंसान के शरीर से मांस कम होने लगता है और उसकी जगह हड्डियां लेने लगती हैं. पहली बार अप्रैल में जब माता पिता ने बच्ची का एक्स-रे करवाया तो पता चला कि मासूम के पैर उभरे हुए हैं और उसके पैर में दोगुनी उंगलियां हैं. डॉक्टर ने ये भी कहा कि आगे चलकर बच्चा चल नहीं पाएगा. फिर बच्ची के माता-पिता ने इस बीमारी के बारे में अन्य जगहों से पता लगाया और सारे टेस्ट करवाए. जिसके बाद ये पता चला कि बच्ची इसी बीमारी से पीड़ित भी है.

ऐसी अजीबोगरीब बीमारी को देखकर डॉक्टर भी हैरान है.उनका कहना है कि उन्होंने अपने 30 साल के करियर में ऐसी बीमारी ना देखी है और न सुनी है.

तरह-तरह की होंगी परेशानियां

इस बीमारी की वजह से ये बच्ची कभी कोई इंजेक्शन नहीं ले पाएगी. इसके अतिरिक्त उसके दांत भी दूसरे बच्चों के जैसे काम नहीं कर पाएंगे. कान की हड्डी बढ़ने के कारण बच्ची की श्रवण शक्ति भी जा सकती है. उसके हाथ-पैर भी नहीं हिल डुल नहीं पाएंगे. इस बीमारी का कोई भी इलाज नहीं हैं.