राज्यसभा की बैठक बृहस्पतिवार को दो बार के स्थगन के बाद दोपहर बारह बज कर 15 मिनट पर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दो बार के स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बज कर पंद्रह मिनट पर शुरू हुई तब उपसभापति हरिवंश ने कोई कारण बताए बिना बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले, उन्होंने दोपहर बारह बजे बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी थी। तब भी उन्होंने कोई कारण नहीं बताया था। पूर्व में, सुबह 11 बजे सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन की बैठक आरंभ होने के कुछ ही देर बाद, दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी थी।
आवश्यक कामकाज निपटाने के बाद उन्होंने कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की। जब मंत्री और सदस्य आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रख रहे थे तब किसी प्रकार का न तो कोई व्यवधान था और न ही किसी प्रकार का कोई हंगामा हो रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज सुबह 11.30 बजे अपने कक्ष में सदन के नेताओं की बैठक बुलाऊंगा। मैंने कुछ समय पहले इस सभा में जो कुछ देखा है, मैं सदस्यों को बताऊंगा।’’