Breaking News

पंजाब मंत्रिमंडल बैठक थोड़ी देर में, एक्साइज पॉलिसी पर लगेगी मोहर; पांच कैदियों की रिहाई पर भी होगी चर्चा

पंजाब सरकार की होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में आज यानि शनिवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। इन महत्वपूर्ण और बड़े फैसलों में से एक एक्साइज एंड टैक्सेशन पॉलिसी को लेकर भी है। आज 11:30 बजे होने वाली मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली कैबिनेट की बैठक में एक्साइज एंड टैक्सेशन पॉलिसी को हरी झंडी देना माना जा रहा है। क्योंकि 31 मार्च तक ठेकों की अवधि समाप्त हो रही है।

इसको लेकर और आगामी लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है इसलिए उससे पहले अहम फैसले लिए जा सकते है। जानकारी के अनुसार कैबिनेट की मीटिंग में बोर्ड कॉरपोरेशन और अन्य विभागों के संबंध संबंधित मामलों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पांच कैदियों की रिहाई पर भी चर्चा होगी।