Breaking News

लुधियाना में संदिग्ध हालात में मिला पुजारी का श’व, फैली सनसनी

लुधियाना : जस्सियां रोड़ पर स्थित गुरनाम नगर में एक पुजारी की संदिग्ध हालतों में मौत हो गई। पता चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने थाना सलेम टाबरी की पुलिस को सूचित किया। सब इंस्पेक्टर भजन सिंह व हैडकास्टेबल गुरविंदर मौके पर पहुंच गए जिन्होंने मौका मुआयना कर लाश को कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मौके पर मिले आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज कब्जे में ले लिए। पुलिस ने मरने वाले की पहचान 27 साल प्रवीण कुमार पुत्र राजिंदर निवासी हरियाणा करनाल के रहने वाले के रूप में की है। माकै पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रवीण कुमार का शव इलाके के केवल आपरेटर के आफिस में पड़ा था। आफिस के मालिक राजू ने बताया कि प्रवीण रविवार की शाम को उसके आफिस में आया था और वह आराम करने के लिए आफिस में रूक गया। सुबह जब वह अफिस में आया तो अफिस अंदर से लॉक था। उसने सीढ़ी लगा कर अंदर देखा तो आफिस  के टेबल के पास पुजारी का शव पड़ा था। जांच के दौरान लोगों ने बताया कि वह पहले निकट ही मंदिर में पुजारी था और अब लोगों के घरों में पाठ पूजा करता था। जांच अधिकारी ने बताया कि पोस्टर्माम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।