भारत सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं देश में चलाई जाती हैं, जिनका उद्धेश्य ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाना होता है जो असल में जरूरतमंद हैं। इसी तरह राज्य सरकारों द्वारा भी कई तरह की योजनाओं को प्रदेश में चलाया जाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मुफ्त व सस्ता राशन योजना आदि ऐसी कई योजनाएं देश में चल रही हैं। इसी तरह देश के अन्नदाता यानी किसानों के लिए भी कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। इनमें से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसके अंतर्गत किसान लाभार्थियों की आर्थिक मदद की जाती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। लेकिन कुछ बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना है और कुछ काम हैं जिन्हें आपको तुरंत करवा लेना है, वरना आप इस लाभ से वंचित भी रह सकते हैं। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
इन कामों को ध्यान से करा लें:-
ई-केवाईसी
- अगर आप अगली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, तो ई-केवाईसी जरूर करवा लें। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आप अगली किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। पीएम किसान योजना के हर लाभार्थी को ये करवाना अनिवार्य है, जिसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 रखी गई है।
- जन्मतिथि
- योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि अपनी जन्मतिथि को अपडेट जरूर करवा लें। सरकार की तरफ से साफ किया गया कि जिन लोगों का जन्म फरवरी 2001 से पहले हुआ है, वो ही इस योजना का लाभ ले पाएंगे। जबकि जिन लोगों का जन्म फरवरी 2001 के बाद हुआ है वो इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे और अगर उनको लाभ मिला है, तो अब वो बंद कर दिया जाएगा।
जमीन के दस्तावेज
- आपको अपने जमीन के कागजों को अपने पास रखना है, और ये बिल्कुल सही होने चाहिए। दरअसल, अपात्र लाभार्थियों की पहचान करने के लिए और जो लोग दस्तावेजों में हेराफेरी करके इस योजना का लाभ ले रहे हैं, उनके लिए पंचायत और ग्राम कचहरियों से सोशल ऑडिट कराया जा रहा है।
- रैयतों के नाम से भूमि जमाबंदी के दस्तावेज भी जरूरी कर दिए गए हैं। अगर आवेदन ऑनलाइन है, तो इससे पहले जमीन का पूरा ब्योरा राजस्व और भूमि सुधार विभाग के रिकॉर्ड में अपडेट कराना होगा।