Breaking News

PM मोदी को अपना बेटा मानती हैं 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला, देंगी 25 बीघा जमीन

पीएम मोदी को अपना बेटा मानने वाली मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रहने वाली 100 साल की एक वृद्ध महिला अपनी 25 बीघा जमीन भी महिला पीएम को ही देना चाहती हैं। महिला के 14 बच्चे हैं जिनमें से 12 लड़कियां हैं और 2 लड़के हैं। महिला का कहना है कि सबमें उनके प्रिय नरेंद्र मोदी हैं।

महिला का कहना है कि पीएम मोदी ने जितना उनका ख्याल रखा उतना तो कभी उनके खुद के बच्चों ने नहीं रखा। बुजुर्ग महिला ने कहा कि मोदी ने हमें गेहूं-चावल-बीज-खाद सभी दिया। हमारा इलाज भी करा रहा है। जब फसल किसी का कारण खराब होती है तो उसका मुआवजा मिलता है। घर कॉलोनी में दिया, विधवा पेंशन भी मिल रही है।

आगे बुजुर्ग महिला कहती है टीवी पर पीएम मोदी को उन्होंने देखा। अपने घर में भी मोदी की तस्वीर लगाई है जिसे वो रोजाना उठकर देखती हैं। बुजुर्ग महिला का कहना है कि वो बस एक बार पीएम मोदी से मिलना चाहती हैं। उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देना चाहती हैं और ये कहना चाहती हैं कि उनकी पेंशन थोड़ी और बढ़ा दें। इन सब के अलावा बुजुर्ग महिला कहती हैं कि पीएम मोदी उनके प्रिय बेटे हैं ऐसे में वो उनके नाम अपनी 25 बीघा जमीन करना चाहती हैं।