लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने 14 खरीफ फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइज यानि एमएसपी का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि धान का नया एमएसपी 2,300 रुपए तय किया गया है, जो पिछली एमएसपी से 117 रुपए ज्यादा है।
इन 14 खरीफ फसलों में रागी, बाजरा, बाजरा, मक्का और कॉटन आदि शामिल हैं। कपास का नया एमएसपी 7,121 होगा। इसकी एक दूसरी किस्म के लिए नया एमएसपी 7,521 रुपए होगा, जो पहले से 501 रुपए ज्यादा है। इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया कि देश में 2 लाख नए गोदाम बनाए जाएंगे। सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति कहा गया है कि एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि तिलहन और दलहन के लिए की गई है, जिसमें नाइजरसीड (रामतिल) में 983 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि, उसके बाद तिल 632 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि और अरहर दाल 550 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि शामिल है। बाजरा का MSP 2625 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना मे 125 रुपये अधिक है और मक्का का MSP 2225 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 135 रुपये अधिक है। उरड़ दाल का MSP 7400 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 450 रुपये अधिक है। मूंग का MSP 8682 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 124 रुपये अधिक है। मूंगफूली का MSP 6783 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 406 रुपये अधिक है।
कैबिनेट के फैसले की घोषणा करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के तौर पर करीब 2 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। यह पिछले सीजन से 35,000 करोड़ रुपये अधिक है।”