Breaking News

Pakistan की एक और साजिश नाकाम, अमृतसर में STF ने पकड़ी हथियारों की बड़ी खेप- ड्रोन से हुई थी सप्लाई

पाकिस्ताम अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। खास कर बॉर्डर एरिया पर हर दिन पाक की तरफ से हलचल हो रही है। अमृतसर में स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने रविवार सुबह भारत-पाक सीमांत इलाके से हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है।

प्रथम जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ रही धुंध का फायदा उठाकर ड्रोन के माध्यम से हथियारों की खेप भेजी थी। इसकी भनक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को लग गई। उन्होंने तुरंत पुलिस फोर्स लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया और खेप को तस्करों के पहुंचने से पहले ही बरामद कर लिया। इस खेप में आठ पिस्तौल और अन्य असला बरामद किया गया है।

पता चला है कि यह हथियार भारत में आतंकियों को मुहैया करवाए जाने थे। मगर, उससे पहले ही पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को इसकी भनक लग गई और यह खेप पुलिस के हाथ लग गई। STF इस सारे मामला को लेकर आज प्रेस कान्फ्रेंस भी कर सकती है।