Breaking News

मिस्र के राष्ट्रपति होंगे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि, 2 साल बाद कोई विदेशी मेहमान होगा शामिल

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी 2023 को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के ​​​​​​मुख्य तिथि होंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

बता दें, दोनों देशों ने इसी साल राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई है। पिछले महीने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिस्र यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अल-सिसी से मुलाकात की थी।

इससे पहले, 2021 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। हालांकि, तब ब्रिटेन में कोरोना महामारी ने तबाही मचाई थी और आखिर में जॉनसन ने भारत आने में असमर्थता जताई थी। बता दें, कोरोनावायरस महामारी के चलते लगातार दो साल तक गणतंत्र दिवस पर किसी विदेशी नेता को मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया था। अब दो साल बाद कोई विदेशी मेहमान हमारे समारोह में शामिल होगा।