हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आए दिन हत्या की वारदातें सामने आ रही है। ताजा मामला हांसी से सामने आया जहां भाटिया कॉलोनी में एक महिला की घर में हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला कविता अपनी मां के साथ रहती थी। वह कई सालों से पति से अनबन के कारण अपने मायके में ही रह रही थी। महिला के सिर पर पत्थर से हमला करके हत्या की गई है। पुलिस ने कहा कि जांच कर रहे हैं। मृतका की मां के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।