रिपोर्ट : श्रियांश सिंह (सूरज सिंह) बाराबंकी : जनपद बाराबंकी के निवासी केसरिया हिन्दू वाहिनी राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह अन्नू ने आज मीडिया से पुनः रूबरू होते हुए अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी से नाराजगी जताते हुए महाराष्ट्र सरकार पर उठाए तीखे सवाल राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि 70 वर्षों में इस तरह पहली बार हुआ है जो इस तरह अर्णब गोस्वामी के ऊपर झूठे आरोप लगाकर एक अपराधी की तरह गिरफ्तार किया गया महाराष्ट्र सरकार अपनी राजनीति की रोटी पका रही है अर्णब गोस्वामी ये राष्ट्र भक्त रिपोर्टर है.
आज उनके सम्मान में देश का हर नागरिक खड़ा है जितेंद्र सिंह अन्नू ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने अर्णब की गिरफ्तारी करके अपने कब्र खोदने का काम किया है जो महाराष्ट्र सरकार जरूर झेलेगी राष्ट्रीय सचिव अन्नू ने स्पस्ट कह दिया कि अगर अर्णब गोस्वामी को मुम्बई पुलिस रिहा नही करती तो देश का राष्ट्र प्रेमी युवा बाध्य होगा आन्दोलन करके को जिसकी पूर्णतयः जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार की होगी राष्ट्रीय सचिव ने ये भी बताया कि जिस तरह आज मीडिया चुप है सायद ओ मीडिया कर्मी बन्धु ये नही समझ रहे है कि कभी भी इसी तरह उनके साथ भी हो सकता है इस तरह पत्रकारिता करना बेकार है आज जरूरत है देश की हर मीडिया अर्णब गोस्वामी के सम्मान में आये और निष्पक्ष खबर प्रकाशित करें।