Breaking News

दीवार गिरने से हुई बालिका दर्दनाक मौत, जिलाअध्यक्ष सुमित सिंह चंदेल ने परिजनों को बंधाया ढांढस

रिपोर्ट : श्रियांश सिंह बाराबंकी : सुबेहा थाना क्षेत्र के निंदुरी गांव में दीवार के नीचे दबने से बालिका की दर्दनाक मौत हो गई दीवार गिरने पर दीवार के नीचे बालिका की दबकर दर्दनाक मौत हो गई, मौत की खबर सुनने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण कारी योजना के प्रचार प्रसार जिला अध्यक्ष,समाजसेवी सुमित सिंह चंदेल ने पीड़ित के घर पहुचकर परिजनों को ढांढस बंधाया,हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया,क्षेत्र में गरीबो की मदद,गरीबो के मसीहा असली समाजसेवक,सामाजिक कार्यो व समाज सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले सुबेहा क्षेत्र के जाने-माने गांव सराय चंदेल मजरे खानपुर निवासी सुमित सिंह चंदेल जो प्रधानमंत्री जन कल्याण कारी योजना के प्रचार प्रसार बाराबंकी जिला अध्यक्ष है।


यदि क्षेत्र में किसी भी गरीब के साथ कोई घटना घटित हो जाय या अन्य कोई समस्या की जानकारी इन्हें मिलती है तत्काल उनके घर पहुचकर मदद के लिए खड़े हो जाते है अपने समर्थको के साथ मंगलवार के दिन थाना सुबेहा क्षेत्र के निदुरी गांव में दीवार गिरने से,दीवार के नीचे दबने से बालिका की दर्दनाक मौत हो गयी थी,जिसकी सूचना जिलाध्यक्ष सुमित सिंह चंदेल को हुई सुमित सिंह चंदेल अपने समर्थकों के साथ आनन फानन में घटनास्थल पहुंच गए दूसरे दिन घटना की जानकारी जिलाध्यक्ष सुमित सिंह चंदेल को हुई अपने समर्थकों के साथ परिजनों के घर पहुचकर उनको ढांढस बंधाया और सम्भव मदद देने की बात कही,सुमित सिंह चंदेल अपने अच्छे कार्यो व सकुशल व्यौहार से समाज में लोग इनकी काफी प्रशंषा करते है।