Breaking News

हरियाणा में इस दिन होंगे संगठनात्मक चुनाव…

हरियाणा से खबर सामने आ रही है कि कल हरियाणा बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव होंगे। इसके लिए आज दो बजे तक आवेदन जमा करवानें होंगे और कल चुनाव संपन्न करवाया जाएगा। ये आवेदन जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए मांगे गए हैं। इसके लिए भाजपा की ओर से एक लेटर जारी किया गया है।

बता दें कि हरियाणा प्रदेश चुनाव अधिकारी डा. अर्चना गुप्ता द्वारा संगठनात्मक चुनाव को लेकर लेटर जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि जो भी पार्टी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष हेतू आवेदन करना चाहता है तो वह आज दोपहर 2 बजे तक जिला चुनाव अधिकारी के पास प्रत्येक भाजपा जिला कार्यालय पर अपना फॉर्म जमा करवाए।

दोपहर 2 से 4 बजे तक आवेदनों की छंटनी होगी। शाम 4 बजे से 5 बजे तक नामांकन वापिस किया जा सकता है। 17 मार्च को प्रातः 10 बजे सभी जिलों के चुनाव सम्पन्न होंगे।