Breaking News

NZ vs ENG: गस एटकिंसन ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, न्यूजीलैंड का बांधा पुलिंदा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मैच में हैट्रिक ली है। इसी के साथ एटकिंसन ने 16 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करते हुए इतिहास रच दिया। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने ये कमाल मैच के दूसरे दिन शनिवार को किया है।

एटकिंसन ने न्यूजीलैंड के आखिरी तीन विकेट लगातार तीन गेंदों पर लेकर ये काम किया है। उन्होंने 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर नाथन स्मिथ, अगली गेंद पर मैट हेनरी और फिर पांचवीं गेंद पर टिम साउदी को आउट कर अपनी पहली टेस्ट हैट्रिक पूरी की। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 125 रन ही बना सकी। इसी के साथ एटकिंसन ने अपने देश के लिए 15वीं हैट्रिक ली है।

खत्म किया 16 साल का सूखा

इसी के साथ एटकिंसन ने लंबे समय से चले आ रहे सूखे को भी खत्म किया है। 16 साल बाद इंग्लैंड के किसी गेंदबाज ने देश से बाहर हैट्रिक ली है। उनसे पहले रयान साइडबॉटम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही हैट्रिक ली थी। वहीं 2017 के बाद से वह इंग्लैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। मोइन अली ने साल 2017 में इंग्लैंड के ही द ओवल में हैट्रिक लेने का काम किया था। देखा जाए तो एटकिंसन इंग्लैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले 14वें गेंदबाज हैं क्योंकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो बार हैट्रिक ली हैं।

एटकिंसन की हैट्रिक टेस्ट क्रिकेट में 2021 के बाद ली गई पहली हैट्रिक है। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

ऐसा रहा है अभी तक का मैच

इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 125 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जमाया और 115 गेंदों पर 123 रन बनाए। ओली पोप ने 66 रनों की पारी खेली।