विजय माल्या और नीरव मोदी (Vijay malya and nirav modi) जैसे भगोड़ों पर इंगलैंड जल्द एक्शन ले सकता है। पीएम मोदी ने ये मुद्दा ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के (PM modi and british PM meeting) सामने उठाया है। जी-20 शिखर सम्मेलन में ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने माइग्रेशन से जुड़ी प्रक्रिया तेज करने की जरूरत पर सहमति जताई।
Now crackdown will be tightened on Vijay Mallya and Nirav Modi : बता दें कि पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के बीच यह पहली मुलाकात थी। पीएम मोदी ने उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई भी दी तो वहीं स्टार्मर ने पीएम को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि भारतीय बिजनेसमैन नीरव दीपक मोदी एक भारतीय मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के केस में भगोड़ा है। उसपर इंटरपोल और भारत सरकार ने आपराधिक साजिश, भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और गबन का आरोप लगाया है। पंजाब नेशनल बैंक के 2 अरब डॉलर के धोखाधड़ी मामले के एक केस में नीरव मोदी की जांच की जा रही है।
मार्च 2018 में नीरव मोदी के यूके में होने की सूचना मिली थी, जहां उसने राजनीतिक शरण के लिए आवेदन किया था। जून 2019 में स्विस अधिकारियों ने संपत्ति के साथ नीरव मोदी के स्विस बैंक खातों में मौजूद कुल 6 मिलियन US डॉलर को सील कर दिया था। नीरव मोदी का परिवार कई पीढ़ियों से हीरे के कारोबार में है। वहीं, विजय माल्या भी एक भारतीय बिजनेसमैन और पूर्व सांसद है। माल्या पर किंगफिशर कंपनी के डूबने को लेकर भारतीय कानून के तहत ‘विलफुल डिफॉल्टर’ होने का आरोप है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग, हेराफेरी के आरोप शामिल हैं।